खानपुर,प्रखंडक्षेत्र के रेवड़ा चौक पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणपति की पूजा अर्चना बड़े ही धूम धाम से की गई। श्रद्धालुओं ने सर्व प्रथम 151 कन्याओं के साथ एक कलश शोभा यात्रा निकली जो रेवड़ा चौक से जगदीशपुर होते हुए रेवड़ा पोखर तक गई। जहां पंडित बिरजू मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश भरकर रेवड़ा चौक स्थित पूजा स्थल पर पहुंचीं।इस दौरान भक्तगण गणपति