कोटद्वार में लैंसडाउन डिवीजन से सटे बिजनौर जनपद के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार के बाद से पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।इसी हाई अलर्ट को देखते हुए लैंसडाउन डिवीजन और कालागढ़ टाइगर रिजर्व ने अपनी QRT को एक्टिव करते हुए संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के साथ ही छापेमारी के आदेश दिए हैं।