गुरुवार को सुबह करीब 11 ग्राम लिसाढ़ निवासी सुमन देवी कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर उसने जिलाधिकारी शामली को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह मजदूरी पेशा महिला है और उसके पुत्र दीपक कुमार के नाम उसकी सास ने अपनी रजामंदी व सेवा देखभाल आदि से खुश होकर अपने हिस्से की कास्त की जमीन खसरा नंबर 383 प्लांट व मकानात संपत्ति की रजिस्ट्री अपने पौत्र के नाम की थी।