बरबीघा में जन सुराज पार्टी के भावी प्रत्याशी धर्म उदय कुमार के नेतृत्व में बुधवार दोपहर 12:00 बजे सैकड़ों समर्थकों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। श्री बाबू चौक से बिजली ऑफिस तक पदयात्रा निकालते हुए प्रदर्शनकारी कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए धर्म उदय कुमार ने कहा कि विभाग में बिचौलियों का बोलबाला है।