सुमेरपुर पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज पहुंचा 45 फीट के पार प्रशासनिक अधिकारी बनाए हुए हैं,नजर जवाई बांध के कैचमेट में एरिया के अंदर पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात के बाद तेजी से बढ़ रहा गेट,शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे जवाई बांध के अंदर 3800 MCFT पानी की आवक हो चुकी है अगर यही तरफ पानी की आवक होती रही तो खोलने पड़ेंगे जवाई बांध के गेट ।