गडेरी माता गरबा मण्डल की ओर से गुरुवार को स्नेहमिलन व प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। गडेरी माता गरबा मंडल कलालिया ग्राम पंचायत गरड़ा के निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गडेरी माता गरबा मंडल कलालिया द्वारा गुरुवार को स्नेहमिलन, प्रसादी,हवन व गरबा का आयोजन किया जाएगा। वहीं बुधवार शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा।