मंगलवार दोपहर 2 बजे रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में एसएसपी आशीष तिवारी ने पूरे जिले के पुलिस अमले को साफ संदेश दे दिया कि, अपराध पर लगाम कसने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में एसपीसिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी यातायात के साथ सभी क्षेत्रो के सीओ, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।