तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से दहशत का माहौल सानवा, तिलवारी,टेपरा काहरनपुरवा गांव के ग्रामीणों ने बताया है सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मार्ग पर जल भरा हो गया आने-जाने में काफी समस्या हो रही उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह ने आज दिन बुधवार समय लगभग 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है नाव की व्यवस्था कर दी गई नजर बनाई रखी गई है