प्रथम एच पी गर्ल्स बटालियन एन,सी,सी, सोलन के सौजन्य से दूसरा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ए टी सी गुरू की नगरी बडू साहिब के कन्या इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में सफलतापूर्वक संपन हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 600 कैडेट्स उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल विवेक भटारा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।