कटनी जिले के ग्राम कंहवारा के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं आज दोपहर 3:00 बजे कटनी कलेक्टेड पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताएं की मूलभूत सुविधाओं से वंचित है न ही सड़क है ना ही नल जल इसको लेकर काफी बार पत्राचार भी किया गया है सचिव के द्वारा 2000 की नल जल के लिए रिश्वत भी मांगी जा रही है।