शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब कोडरमा द्वारा गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन हेतु एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। परियोजना निदेशक सुधा शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और सहयोग के लिए अध्यक्ष, सचिव एवं रोटेरियन अजय अग्रवाल का आभार जताया।