पुलिस के मुताबिक, मधुवा सब स्टेशन के जेई दुर्गेश जाटवर ने बताया कि 8 अगस्त को मधुवा गांव के एक मोहल्ले में बिजली बंद होने से गांव के सरपंच, ग्रामीण और शक्ति साहू, सभी ने सब स्टेशन में घुसकर सब स्टेशन ऑपरेटर अयोध्या प्रसाद के साथ मारपीट की। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर सामान को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की और बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया।