उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना पुलिस ने करवाई करते हुए युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में सोमवार शाम 6 बजे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। दरसल गत 5 अप्रैल को प्रार्थी गजेन्द्र पिता रूपलाल निवासी गणकोतलिया, बम्बोरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमे बताया की मैं मेरे दोस्त की कार लेकर उमरडा से भटेवर होता हुआ अडीन्दा, चोटिया माताजी मन्दिर रोड पर पहुंचा।