थाना मछरेहटा क्षेत्र के गेंधारिया पट्टी ग्राम पंचायत में तेंदुए ने एक लड़के पर हमला कर दिया शोर मचाने पर गांव वाले पहुंचे बाल बाल बच्चा लड़का। तेंदुए के हमले के चलते गांव में दहशत का माहौल है गांव वालों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में छुट्टी हुई है जनपद में बाघ और तेंदुआ की दहशत से गांव वाले ख्वाब ज्यादा है।