गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में 8 सितंबर को कलेक्ट्रेट में समय सीमा बैठक हुई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में ए ग्रेड प्राप्त करने, पेंशन प्रकरणों में नाराजगी जताई, विभाग DDO नोटिस जारी किया। पशुपालन विभाग को गौशालाओं की सूची गायों की स्थिति की प्रतिदिन रिपोर्ट देने, स्वान पकड़ने, गुनिया नदी, भूमि आवंटन आदि मामलों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।