नगर क्षेत्र में गुरुवार देर शाम करीब 6 बजे पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टॉप के पास स्थित अमन लॉज पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, नगर कोतवाल सुधीर सिंह और एसओजी की टीम समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार, कार्रवाई लगभग 15 मिनट तक चली।