नरौरा बांध से गंगा नदी में सोमवार शाम 4:00 बजे 139602 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।जिले में गंगा का जलस्तर 5 सेमी बढ़ गया है।अब गंगा का जलस्तर जिले में 137.40 मीटर है, जोकि जिले में खतरे के निशान से 30 सेमी ऊपर है।गंगा का जलस्तर पुनः बढ़ना साफ तौर पर बाढ़ प्रभावित गांव में चिंता का सबब बन रहा है।