पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में शनिदेव की जयंती धूमधाम के साथा मनाया गई। फाड़ासिमल स्थित शनिदेव मंदिर में मंगलवार सुबह 8 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने शनिदेव की कृपा पाने के लिए तिल और तेल का चढ़ावा किया। पूजा के उपरान्त हवन कार्यकम आयोजित हुई ।