आजाद सर्किल पर सड़क पर बैठे गोवंश पर पेट्रोल वाहन टैंकर के चालक ने चढ़ाया वाहन, गोवंश की हुई मौत छबड़ा में गुरुवार को सुबह एक पेट्रोल टैंकर के वाहन के चालक की लापहरवाही से आजाद सर्किल पर बैठे गोवंश पर वाहन चढ़ा देने से गोवंश की मौत हो गई, गोवंश की मौत पर लोग आक्रोशित हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन जप्त कर लिया और वाहन चालक को हिरासत में लिया हे