ग्राम मकरीपुर स्थित अमझिर नदी में मंगलवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में उतराता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपनी कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।उक्त मामले मृतका के परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी। उन्होंने आशंका जताई है कि शायद मिर्गी आने के कारण शायद यह घटना हुई है।