अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" में बुधवार को लगभग दो दर्जन पूजा समितियों के 50 से अधिक सदस्यों की सहभागिता रही। संवाद में दुर्गा पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर पूजा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव विस्तार से रखे। जिन पर एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। *हेल्पलाइन नंबर जारी करें नगर निकाय* इस दौरा