#जन समस्या: जिला कुल्लू के लगघाटी के शिलानाल पंचायत के बागन गांव में लगधारी नारगी से भढ़ेई तक बहुत नुक्सान हुआ है ऐसे में लोगों की कई बीघा भूमि नष्ट हो गई और फलदार पौधे सेब और जापानी के कई सौ पौधे नष्ट हुए हैं स्थानीय निवासी प्रभावित उषा और कमला देवी ने आज शनिवार करीब 6 बजे बताया कि आठ लोगों के बगीचे यहां नष्ट हुए।