स्वार कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पांच वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जुनैद पुत्र हिकमत अली निवासी मोहल्ला स्वार खास, गुड्डू उर्फ प्रदीप पुत्र नवाव सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा थाना बाजपुर, इस्तकार पुत्र दिलदार निवासी किशनपुर मौलागढ़ थाना स्वार, आजिम खां पुत्र अफसर अली आदि शामिल है