मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा शक्कर नदी पुल पर हमने विशेष जानकारी लेते हुए जानकारी ली बगत सप्ताह से बारिश कम होने पर शक्कर नदी का जलस्तर कम हुआ है रेत घाट दिखने लगा, जानकारी मुताबिक सोमवार के दिन हमने गाडरवारा शक्कर नदी पुल पर जानकारी ली देखा शक्कर नदी का जलस्तर बहुत कम हुआ रेत घाट देखने लगा। बारिश कम होने से।