महारानी कॉलेज कालीबाई हॉस्टल में निवासरत कुमारी नैना मीणा पुत्री मुनेश मीना की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया गया कि 21 अगस्त को उसके कमरे से मोबाइल विवो Y 28 5g चोरी हो गया है। पुलिस ने चोरी की मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में पाया की चोरी गया मोबाइल सफाईकर्मी सुनीता द्वारा चुराया गया है पुलिस द्वारा सुनीता से गहनता से पूछता जारी है।