ग्राम खरगुवाहा मजरा हरीनगर निवासी लोगों ने आज सोमवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे बताया है कि हमारे ग्राम खरगुवाहा मजरा हरीनगर आंगनबाड़ी केंद्र पर बीते दिनों पहले प्रियंका जाटव का सहायिका के पद पर चयन सूची में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर घोषित कर दिया गया है। जो की लड़की प्रियंका जाटव ग्राम नागुली निवासी लड़की को ग्राम खरगुवाहा मजरा हरीनगर की निवासी बता दी गई हैं।