कुशीनगर में ज़मीन और घर के हिस्से को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद अब हिंसा में बदल गया है।शनिवार देर रात एक भाई रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया और अगले दिन बेहोशी की हालत में बंधा हुआ मिला। यह मामला खड्डा के सोहरौना गांव का है। यहाँ रहने वाले जगदीश गिरी के तीन बेटे – गोपाल, गोविंद और सबसे छोटा मुकुंद गिरी शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ था