टिहरी जनपद के धनोल्टी तहसील के अंतर्गत सकलाना क्षेत्र के आपदा से कट ऑफ हुए रगड़गांव,सेरा,घुड़साल गांव,चिफल्डी गांव में प्रभावितों के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री रगड़गांव स्थित इंटर कॉलेज में पहुंचाई। इसके बाद एडीएम और धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार की मौजूदगी में प्रभावित ग्रामीणों को खाद्यान्न सामग्री और राहत राशि के चेक वितरित किए।