बांदा की युवती ने महोबा की सदर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और दो बार जबरन गर्भपात कराया। आरोपी ने शादी के लिए 25 लाख रुपये दहेज की मांग की। उसके मित्र ने भी जबरन गर्भपात कराई। युवक के पिता और दो भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया।