बता दे की शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार मोहन पटेल अपने पिता से मिलने खरोरा महासमुंद जा रहा था,मोहन पटेल जब भोरिंग-जोबा मार्ग से गुजर रहा था, तो चिराकुटहीन देवी मंदिर के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक ने बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के रोड़ पर लापरवाही से खड़ा कर रखा था। जहाँ तेज गति से आती मोटरसाइकिल ट्रॉली से टकरा गई, जिससे मोहन को गंभीर चोटें आईं।