मंगलवार को शाम करीब 5-6 बजे रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 47 जीबी में 12 वर्षीय रवि घग्घर नदी के पानी में बह गया था। रामसिंहपुर पुलिस थाने के एसएचओ सुभाष बरौला ने आज गुरुवार सुबह 9:30 बजे बताया कि पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ टीम, गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से रवि की तलाश कर रही है मगर 40 घंटे बीत जाने के बाद भी रवि का घग्घर नदी में कहीं भी सुराग नहीं लगा है।