सुप्रसिद्ध गोरलचौड़ मैदान में आयोजित मिनी गोरल कप प्रतियोगिता में शनिवार को रोमांचक फुटबाल मुकाबले का आयोजन हुआ। जिसमें माउंट कार्मल की टीम ने यूनिवर्सल को दो सुनने से पराजित किया। माउंट कार्मल की टीम से शिवांश ने दो गोल दागे। दूसरा मैच एंजेल्स एकेडमी और एबीसी के मध्य खेला जा रहा है । मैंच रैफरी की भूमिका में अमित रावत,हार्दिक धोनी, नितिन, करन दीपक रहे।