30 अगस्त को बिजनौर के नूरपुर निवासी अभिषेक ने शिकायत दर्ज कराई थी। अभिषेक ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के दौरान एक व्यक्ति ने फर्जी टोकन स्लिप देकर और भर्ती कराने का झांसा देकर उससे एक लाख रुपये ठग लिए। जिस पर पुलिस ने ठगी करने वाले सुमित को गिरफ्तार कर उसके पास से फर्जी आर्मी की वर्दी एवं आईडी कार्ड बरामद किया है।जिसके द्वारा कई जनपदों में युवाओं से ठगी की है