उपमंडल धर्मपुर की सिधपुर पंचायत के चलैला गांव से एक दुखद समाचार सामने आया है। यहां एक स्थानीय निवासी की ढांक से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चलैला गांव के कांता प्रसाद के रूप में हुई है। कांता प्रसाद गांव के निकट ही रविवार दोपहर 1 बजे किसी कार्य से गए हुए थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पैर फिसलने के कारण गहरी ढांक से नीचे जा गिरे।