तारापुर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर शांति और सौहार्द के बीच भव्य जुलूस निकाला गया. जिसमें रामपुर बंगामा लखनपुर गाजीपुर मिल्की खानपुर और पुरानी बाजार से हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल हुए. जुलूस उर्दू चौक तारापुर बाजार मोहनगंज धोनी बिहमा होते हुए देवगांव कर्बला जाकर संपन्न हुआ.