मंगलवार को भारी बारिश के बीच ऊन तहसील क्षेत्र में यमुना नदी हाई फ्लड लेवल के नजदीक बहती नजर आई। इसके चलते ऊन तहसील व कैराना क्षेत्र में किसानों की हजारों बीघा फसल पानी में डूब गई। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं खादर क्षेत्र के लोगों को डर है कि हथिनीकुंड बैराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है, तो बाढ़ का पानी गांवों में भी घुस सकता है।