बड़गांव में मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे बिजली विभाग के टेक्नीशियन के साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित मामले में मंगलवार को शाम 4 बजे टेक्नीशियन सज्जन ने दो व्यक्तियों के खिलाफ भिनाय थाने में मामला दर्ज करवाया।बताया कि राज कार्य के दौरान उपभोक्ता रायमल व अन्य ने धमकी दी।मशीन फोड़ने की कोशिश की।गाली गलौच के साथ जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।