कोडरमा समाहरणालय में विभिन्न समितियों की समीक्षात्मक बैठकों की अध्यक्षता की।इस दौरान सांसद निधि मद, DMFT शासी परिषद एवं DMFT योजनाओं की अद्यतन समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। साथ ही District Electricity Committee की समीक्षा बैठक आयोजित हुई तथा RNR Policy के तहत CSR की समीक्षा कर नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।