मुरैना में गणेशपुरा पुलिया पर दो दिन पहले हुए हादसे में घायल सगुना श्रीवास की ग्वालियर में मौत हो गई,जबकि कुन्नू श्रीवास का इलाज जारी है।परिजनों ने शव कलेक्टर बंगले के सामने रखकर जाम लगाया। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाइश के बाद परिजनों को थाने ले गई।आरोपी क्रेटा कार चालक पर हिट एंड रन का मामला दर्ज हुआ।पुलिस ने कार ट्रेस कर ली है, जल्द गिरफ्तारी होगी।