बुधवार की रात तहसीलदारों के हुए तबादले में दौसा तहसीलदार के पद पर गजानन मीणा को लगाया गया है। शुक्रवार को सुबह करीब 7:00 बजे तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के सम तहसीलदार गजानन मीणा का तबादला दोसा तहसीलदार पद पर हुआ है संभावित शुक्रवार को आज तहसीलदार पद पर गजानन मीना पदभार ग्रहण कर सकते हैं क्योंकि शनिवार और इतवार का अवकाश रहेगा