खंडवा के ग्राम बमनगांव में बसंत भगोरे ने झूठी ठगी का आरोप लगाकर हर्ष ऑनलाइन सर्विस संचालक बृजेश सावले को फंसाया। सावले ने बताया कि ₹400 की पूरी रकम पहले ही दी जा चुकी थी, फिर भी फर्जी शिकायत कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह जानकारी शनिवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।