फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। गांव हरगनपुर के पास एक बाइक ने दंपति की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पाढ़म निवासी राम रहीम और उनकी पत्नी प्रेमलता घायल हो गए। नसीरपुर इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सोलंकी को घटना की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दंपती को शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।