उदयपुर जिले के गुपड़ी में वनवासी कल्याण परिषद ने शनिवार को शाम 5 बजे पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता सौपी। प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने गत दिनों गुपड़ी पंचायत के मंदेरिया गांव के पास कुंवारी माइंस में हुए हृदयविदारक हादसे पर शोक व्यक्त किया। जिसमें चार मासूम बच्चों लक्ष्मी पुत्री वर्दीचंद गमेती, भावेश पुत्र जगदीश गमेती सहित अन्य की मौत हो गई थी।