उमरिया जिला मुख्यालय में इन दोनों किसनेों को यूरिया खाद लेने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि चिलचिलाते धूप में किसान अपने आधार कार्ड को लाइन में लगाकर पत्थर के नीचे दबा करके अपने नंबर आने का इंतजार करते हैं। सुबह से भूखे प्यासे किसानों को शाम को खाद मिल पाता है हलाकी इस समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार एवं कृषि अधिकारी निरीक्षण कि