6 सितंबर दिन शनिवार देर रा3: बजे जयपुर में बड़ा हादसा हुआ सुभाष चौक थाना क्षेत्र में एक चार मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढहगई इस दर्दनाक घटना में एक परिवार का दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हालांकि समय रहते सूचना मिलने पर पहुंची SDRF की टीम ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए एक घायल महिला को मलवे से निकालकर अस्पताल पहुंचाएं लेकिन उसके पति और मासूम बेटी को नहींबचाया जा सका।