मंगलवार की शाम करीब 8 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिला प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना के चलते डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान के निर्देा पर जनपद में कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्य विद्यालयों में 3 सितंबर के अवकाश की घोषणा की है। गौरतलब है कि जिले में यमुना नदी हाई फ्लड लेवल के नजदीक बह रही है, जिसके चलते हालाता चिंताजनक बने हुए हैं।