लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के दरंगा टोली गांव में एक युवक की कुआं में डूबने से मौत बीते दिन होगई थी। मृतक युवक की पहचान गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के रन्हें गांव निवासी बालक गोप के पुत्र हरेंद्र गोप के रूप में हुई है। शनिवार दोपहर लगभग 3:00 बजे जानकारी देते हुए हरेंद्र गोप की बहन ने बताया कि करमा का त्योहार मनाने के लिए मेरा घर आया हुआ था।