उपमंडल बंगाणा में रविवार सुबह से हो रही बारिश का दौर शाम तक जारी रहा। डठवाड़ा पल्लियां लिंक रोड पर खड्ड में एकाएक आए पानी के उफान ने सडक़ पर बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। घंटों तक मार्ग अवरुद्ध रहा और देखते ही देखते मार्ग पर काज-वे ही बह गया। उधर, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए है।