करनामेपुर थाना क्षेत्र के दलनछपरा गांव स्थित पश्चिम तलाब से आज गुरुवार की देर शाम एक शव को गार्मींणो ने बरामद किया। जिसकी सुचना करनामेपुर पुलिस को दिया गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल के लिए भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि युवक दलनछपरा गांव निवासी कृष्णा प्रसाद है।जो केदार पासवान के पुत्र बताया जाता है। परिजन