श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन में आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज रविवार शाम करीब पांच बजे बताया इसमें शीतल स्वाध्याय संघ भीलवाड़ा की पदमा दरड़ा, बेगू की मंजूबाई रातडिया और सूरत की हेमलता बाफना धार्मिक कार्यक्रमों का संचालन कर रही हैं। स्थानक भवन में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक गतिविधियां हो रही हैं।